Independence day 2020: Kashmir, Bhopal और Travancore का India में ऐसे हुआ था विलय | वनइंडिया हिंदी

2020-08-02 1,318

Kashmir has been a bone of contention between India and Pakistan since our independence on 15 August 1947. As a stark reality, some vital issues largely generated bad blood between these two neighbouring states – but the Kashmir issue lies on top. Kashmir is situated strategically in an area where Russia, undivided India, China and Afghanistan met in a common frontier. Because of its geographical position, Kashmir is connected with the security of both India and Pakistan.

जम्मू-कश्मीर रियासत के राजा थे हरी सिंह, जो हिन्दू थे लेकिन कश्मीर मुस्लिम बहुल राज्य था. बंटवारे के समय कश्मीर के राजा ने स्वतंत्र रहने का निश्चय किया था. महाराजा का ये फैसला उस समय गलत सिद्ध हो गया जब जिन्ना के कहने पर 20 अक्टूबर 1947 को कबाइली लुटेरों के वेष में पाकिस्तानी सेना को कश्मीर में भेज दिया और उन्होंने दुकानों के लूटपाट शुरू कर दी घरों में चोरी और आगजनी करने के साथ ही महिलाओं को भी अगवा कर लिया और इसी तरह की तबाही मचाते हुए पूर्वी कश्मीर की तरफ बढ़ रहे थे तो महाराजा हरी सिंह ने जवाहरलाल नेहरु से सैन्य मदद मांगी. जिसके बाद भारत ने राजा हरी सिंह के सामने कश्मीर को कुछ स्वायत्ता के साथ विलय का प्रस्ताव रखा.

#IndependenceDay2020 #15August2020 #SwatantrataDiwas2020

Videos similaires